Navlok Samachar
Breaking Newsआसपासधर्म

चर्चो में क्रिसमस की धूम , यीशु के जन्मदिन मनाया जाएगा

यहां के सेंट पेट्रिक कैथलिक चर्च , ईएलसी चर्च और फ्रेंड्स चर्च में विशेष सजावट , रात भर धूमधाम से मनाया जाएगा यीशु का जन्मदिन

नवलोक समाचार,सोहागपुर।
यीशु के जन्मदिन को मनाने नगर के सभी गिरजाघरों (चर्च) में विशेष साज़ सज्जा की गई है, यहां सेंट पेट्रिक च कैथोलिक चर्च, ई एल सी चर्च और फ्रेंड्स चर्च में रात 12 बजे से यीशु मसीह के जन्म के साथ विशेष प्रार्थनाएं की जाएगी।

सोहागपुर के कैथलिक चर्च में यीशु के जन्मदिन की तैयारी

विश्व भर में आज रात से यीशु मसीह के जन्मदिन पर चर्चो में धूमधाम देखने को मिल रही है, दिल्ली , गोवा , मुम्बई सहित भोपाल इंदौर और जबलपुर में क्रिसमस पर चर्चो को सजाया गया है। रात 11 बजे से माता मरियम और यीशु के गीतों को

कैथलिक चर्च में की गई सजावट

गिरजाघरों में सुना जा सकेगा, विश्व भर में यीशु मसीह के जन्मदिन पर आयोजन किये जा रहे है, उधर स्कूलों में भी सेनताक्लॉज़ ने बच्चों को अपनी जादुई थैली से टॉफियां निकाल कर दी।
यहां सोहागपुर में भी ईसाई समुदाय के लोगो ने घरों को रोशनी से सजा कर हर्ष उल्लाष के साथ यीशु मसीह के स्वागत की तैयारी की है। क्रिसमस की पूर्व संध्या पर कैथलिक चर्च में प्रार्थनाएं होगी , वही सुबह यहां के फ्रेंड्स और ईएलसी चर्च में ईसाई समुदाय के लोग एकत्रित होकर प्रार्थना करेंगे।

Related posts

अग्नि दुर्घटनाओ पर नियंत्रण के लिए फायर ब्रिगेड एवं पानी के टेंकरो की समूचित व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित करें – कलेक्‍टर श्री सिंह

mukesh awasthi

रायसेन के बाड़ी में भी है हिंगलाज देवी का उप शक्तिपीठ

mukesh awasthi

उपार्जन केन्द्रो पर किसानों की सुविधाओं हेतु समुचित व्यवस्थाएॅ सुनिश्चित करें – कलेक्टर

mukesh awasthi
G-VC9JMYMK9L