Navlok Samachar
Breaking Newsआसपास

नहर में गिरने से युवक की मौत

Narmada Puram latest news

नवलोक समाचार,सोहागपुर।
यहां देर रात ग्राम चीचली मार्ग पर बनी नहर में एक युवक मोटरसाइकिल सहित गिर गया, मोटरसाइकिल के नीचे दबे होने और नहर में पानी की गहराई ज्यादा होने से युवक पानी से बाहर नही निकल पाया, इस हादसे में युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान चंद्रभान धानक पिता गोपाल धानक के रूप में हुई है, मृतक चंद्रभान अपने मामा के घर बचपन से ही रह रहा था।
सुबह ग्राम चीचली के ग्रामीणों ने नहर में मोटरसाइकिल के नीचे एक युवक को दबे हुये देखा, जिसके बाद नहर में उतर कर ग्रामीणों ने मृतक को बाहर निकाला जब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मौके पर सोहागपुर पुलिस ने पहुचकर पंचनामा बनाया, मौका देखकर घटना की जानकारी सामने आई है, परिजनों ने बताया कि मृतक का मामा मालवीय पैलेस होटल में काम करता है जिसे रात में भोजन देने युवक मोटरसाइकिल से जा रहा था। मोटरसाइकिल के नहर में गिरने से और नहर में ज्यादा पानी होने से युवक बाहर नही निकल पाया, युवक के सर है चोट भी लगी हुई है, फिलहाल सोहागपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।

Related posts

डोर टू डोर कैम्पेन ने बनाया जननेता, युवाओं की बने आवाज

mukesh awasthi

मुख्य निर्वाचन अधिकारी जहां वोट डालने पहुंचे, वहीं खराब हुई मशीन

mukesh awasthi

महाशिवरात्रि : एक रात के अंधेरे में बना हजारिया महादेव मंदिर, अब सूरज की पहली किरण से होता है रोज अभिषेक

mukesh awasthi
G-VC9JMYMK9L