Navlok Samachar
Breaking Newsराज्य

पूर्व विधायक का जन्मोत्सव मनाया

लगातार 19 वर्षों से जन्मदिन मानते है शुभचिंतक

नवलोक समाचार, सोहागपुर।

यहां पूर्व विधायक सविता दिवान शर्मा का जन्मदिन वाटिका गार्डन में धूमधाम से मनाया गया। वर्ष 2004 से उनके समर्थकों ने यहां उनके जन्मदिन का आयोजन शुरू किया था, जो निरंतर जारी है। श्रीमती दिवान वर्ष 1998 से 2003 तक होशंगाबाद विधानसभा सीट से विधायक रह चुकी है।। 5 दिसंबर को यहां के वाटिका गार्डन में पूर्व विधायक सविता दिवान शर्मा का जन्मोत्सव उनके सेकड़ो समर्थकों ने एकजुट होकर मनाया, इस दौरान सोहागपुर, शोभापुर , पिपरिया, सेमरी हरचंद और बाबई माखन नगर के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से स्वागत कर शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में स्नेह भोज का आयोजन भी किया गया , सविता दिवान , पूर्व विधायक विनय कुमार दिवान के पुत्री है, वे लंबे समय से सक्रिय राजनीति में है वर्तमान में वे प्रदेश कांग्रेस कमेटी में महामंत्री पद पर है साथ ही श्रीमती दीवान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की मेम्बर भी है। जन्मोत्सव कार्यक्रम में मुख्य रूप से कपिल फौजदार , राजेन्द्र चौधरी, मेहरवान सिंह पटेल,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष संतोष मालवीय, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अभिलाष सिंह चंदेल, ब्लाक अध्यक्ष आलोक जायसवाल, राकेश चौधरी , गजेंद्र चौधरी , रामबाबू पटेल, मनीष जैन , मंजेश पटेल , सुधीर सिंह ठाकुर, प्रशांत जायसवाल, रज्जाक खान , धर्मदास बेलवंशी, शरद सराठे आदि मौजूद थे।

Related posts

चर्चा में शिवराज और कमलनाथ की केमेस्ट्री

mukesh awasthi

सरकारी और निजी सहित सार्वजनिक स्थलों पर गुटखा तम्बाकू प्रतिबंधित

mukesh awasthi

शिवराज की घोषणाओं का हिसाब लगाए तो भारत सरकार का बजट ही खत्म हो जाये – कमलनाथ

mukesh awasthi
G-VC9JMYMK9L