Navlok Samachar
देशधर्म

लगातार 12 सालाे से देवी दर्शन को साइकिल से पहुंच रहे भक्‍त

विक्रम परते अपने एक साथी के साथ देवी धाम की याञा पर लगातार 12 सालो से पहुंच रहे है. रविवार को नगर में उनकी विदाई स्‍थाई लोगो ने की.

नवलोक समाचार, होशंगाबाद. यहां की सोहागपुर तहसील के पास आदिवासी ग्राम डुडादेह के युवक विक्रम परते पिछले 12 सालो से लगातार अपने साथियो के साथ साइकिल से देवी वैश्‍णो के दर्शन को पहुंच रहे है. उनके उत्‍साह और देवी भक्ति को देखकर नगर के लोग उनकी विदाई भी करना नही भूलते.

प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी विक्रम परते अपने एक साथी के साथ क्षेञ की अमन चैन के लिए शांति याञा साइकिल से प्रारंभ कर रहे है, जिसके चलते उनकी याञा का क्रम होशंगाबाद जिले की सोहागपुर से शुरू होकर होशंगाबाद, भोपाल, व्‍यावरा, गुना, शिवपुरी, ग्‍वालियर, मुरैना, धौलपुर, आगरा, मथुरा से होकर दिल्‍ली, पानीपत, करनाल, कुरूक्षेञ , अंबाला, लुधियाना, जालंधर, पठानकोट होते हुए माता वैश्‍णो देवी के दर्शन करेगे.

बता दे कि विक्रम परते आदिवासी समाज के होनहार और जागरूक युवक है जो कि समाजहित के लिए हमेशा प्रयास रत रहते है.  उनकी विदाई के अवसर पर रेजर जी एस निगवाल, सचिव मंगल सिंह सहित उनके अन्‍य शुभचिंतको ने उन्‍हे विदाई दी.

Related posts

गगनयान की लॉन्चिंग दिसंबर 2021 में, पहले मानव मिशन पर महिलाएं भी जाएंगी; चंद्रयान-2 अप्रैल में

mukesh awasthi

शिवराज के आमचुनाव नहीं लड़ने और आभार यात्रा के फैसले पर संगठन पसोपेश में

mukesh awasthi

नरेला परिवार की सेवा का एक मौक़ा और दें – विश्वास सारंग

mukesh awasthi
G-VC9JMYMK9L