Navlok Samachar
खेल

यूनियन क्रिकेट क्लब द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

नवनीत परसाई,पिपरिया। यूनियन क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में प्लास्टिक बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ राइखेड़ी रोड अंबेडकर वार्ड में हुआ ।
प्रतियोगिता में प्रथम विजेता टीम को 11000 रुपये ओर ट्राफी एवं द्वितीय विजेता टीम को पुरस्कार के रूप में 5100 रुपए ओर ट्राफी इनाम में रखी गई ।
प्रतियोगिता शुभारंभ भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा बाल्मिक, भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ललिता पुरबिया एवं पूर्व मंडी अध्यक्ष अरुणा जोशी के साथ अन्य महिला मोर्चा पदाधिकारी सम्मिलित रहे ।
शुभारंभ मैच में दानिश इलेवन एवं महाकाल इलेवन का मैच हुआ जिसमें महाकाल इलेवन ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया, दानिश इलेवन ने 180 रन पहले बल्लेबाजी कर बनाए टूर्नामेंट का पहला शतक शाहिव खान के बल्ले से निकला, दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए महाकाल इलेवन ने 181 रनों का लक्ष्य बिना विकेट खोए बनाए ओर विजयी हुई, टीम की ओर से शतकीय पारी भरत राय ने 100 रन की खेली दुसरे छोर से अनु ने 62 रनों का योगदान दिया जिसमें मैन आफ द मैच भरत राय को चुना गए ।
प्रतियोगिता शुभारंभ के समय प्रमुख रूप से रविशंकर बाल्मीकि, सौरभ कुचबंदिया, बंटी कुचबंदिया, उत्तम, कालूराम, सतीश, राज, रंजीत, सावन, राकेश पहलवान, अनिल, अजय, बिन्नू , आकाश, साजन, किशन उमेश, पोलार्ड, चिंटू, प्रियांशु, सुशांत, राहुल के साथ बड़ी संख्या में यूनियन क्रिकेट क्लब के सदस्य उपस्थित रहे ।

Related posts

विराट का शतक और धोनी के दम से ऑस्ट्रेलिया परास्त, दूसरे वन-डे में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया

mukesh awasthi

मिताली हमेशा अपने लिए खेलीं: कोच; मिताली ने कहा- मेरी देशभक्ति पर संदेह किया जा रहा

mukesh awasthi

ऑस्ट्रेलिया में पंत का पहला शतक, भारत ने 15 साल बाद 600+ का स्कोर किया

mukesh awasthi
G-VC9JMYMK9L