Navlok Samachar
धर्म

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिये निधि समर्पण

नवलोक समाचार, पिपरिया। श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिये जनप्रतिनिधि दे रहे है विशेष योगदान विधायक ठाकुरदास नागवंशी द्वारा 111111 रुपये, हरिशंकर जयसवाल 100000, दिनेश जावधिया द्वारा 101000 रुपये मनीष पलिया द्वारा 51000 रुपये, नरसिंगदास भट्टर 51000 दिए।।    श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास हेतु 51000 रुपये नवनीत नागपाल नरसिंह दास भट्ट 51000, गोपाल दास दुदानी 21000 , श्रीमती ललिता पूर्वीया 21000, बनखेड़ी से दिनेश जावधिया द्वारा 101000 रुपये के चेक प्रदान किये गए बनखेड़ी के पन्नालाल सावल,अशोक सावल द्वारा 51151 रुपये , सुभाष जैन द्वारा 11000 रुपये, घनश्याम दास डांगरा द्वारा 11000 रुपये, रामेश्वर जरारिया द्वारा 11111 रुपये,अभितेन्द्र ठाकुर के द्वारा राम मन्दिर निर्माण के लिए 5101 रुपये संजीत यादव द्वारा 5101 रुपये, रामविलास तिवारी द्वारा 5100 रुपये सुनील साहू उर्फ सोनू द्वारा 15000 रुपये निधि का समर्पणकिया गया , इस अवसर विद्या भारती के प्रान्त सहसंघटन मंत्री अनिल अग्रवाल, माधव दास अग्रवाल संपत मूंदडा जिला प्रचारक धर्मेंद्र बघेल अभियान जिला सह प्रमुख चैनसिंह पटैल जिला निधि प्रमुख भगवान दास अग्रवाल,नगर सह प्रमुख कामत प्रसाद बादल निधि प्रमुख बसन्त जयसवाल कार्यालय प्रमुख अर्पित दुबे विहिप जिला अध्यक्ष रामविलास पटेल ,गोपालदास दुदानी, जिला अभियान प्रमुख शेर सिंह, खण्ड सह प्रमुख सुनील जिला प्रचार प्रमुख प्रवीण पलिया, खण्ड सह कार्यवाह अशोक विश्वकर्मा,विहिप के रामविलाश पटेल आदि उपस्थित रहे।

Related posts

नवरात्रि में खुले रहेंगे प्रदेश के सभी मंदिर – सीएम शिवराज

mukesh awasthi

हर सिद्धि मंदिर बैरसिया

mukesh awasthi

लोहड़ी पर्व के चलते गुरु लंगर का आयोजन हुआ

mukesh awasthi
G-VC9JMYMK9L