पिपरिया के सरकारी कालेज अब शहीद भगत सिंह महाविद्यालय कहा जायेगा

नवनीत परसाई, पिपरिया । यहां शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्याल अब शासकीय भगत सिंह महाविद्यालय के नाम से पहचाना जाएगा। लंबे इंतजार के बाद और लोगो की मांग के बाद पिपरिया के सरकारी कालेज के नाम के आगे अब शहीद भगत सिंह जोड़ दिया गया है। बता दे कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रयासों के बाद शनिवार को पिपरिया में कॉलेज का भूमि पूजन एवं लोकार्पण सांसद उदय प्रताप सिंह द्वारा किया गया इस दौरान नवनियुक्त भाजपा प्रदेश किसान अध्यक्ष दर्शन चौधरी भी शामिल हुए।
कार्यक्रम में दर्शन चौधरी ने शहीद भगत सिंह के बारे में बेहद प्रेरणादायक बातें भी मंच से कहीं जिला अध्यक्ष भाजपा माधव दास अग्रवाल ने मंच से सभी आए जनप्रतिनिधि एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया जिला प्रमुख सचिन गंगेले ने भी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विधायक ठाकुरदास नागवंशी , पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष हरिशंकर जयसवाल, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष संपत मुंदडा, जनपद अध्यक्ष अर्चना साहू , मंडल अध्यक्ष बलराम ठाकुर, खूबचंद रघुवंशी समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Comments are closed.

Translate »