Navlok Samachar
धर्म

लोहड़ी पर्व के चलते गुरु लंगर का आयोजन हुआ

नवनीत परसाई , पिपरिया।
श्री गुरुतेगबहादुर साहिब गुरुद्वारा साहिब में आज सहज पाठ की समाप्ति के उपरांत कीर्तन कथा के दीवान सजे
भाई अजीत सिंह जी, भाई सुखदेव सिंह कालोटी, भाई गोपालदास जी ने शब्द कीर्तन में हाजरी भरी अरदास के बाद आज की लँगर सेवा कर रहे दुदानी परिवार के श्री गोपाल दास जी , श्रीमति मीरा दुदानी जी को श्री मोहित दुदानी  गुरुद्वारा साहिब प्रबंधन द्वारा लँगर की सेवा के लिए सिरोपाव दिया गया , बड़ी संख्या में धर्मपरायण जनता ने लँगर परशाद छक्का, एवम लँगर सेवा में हिस्सा लिया , भाई जगदीश सिंह ,अवतार सिंह, जगदीश सिंह अरोरा, लखन अंनददानी, हरजीत सिंग,अमर

पिपरिया में लोहड़ी पर लंगर का आयोजन

दुदानी,सुशील वरन्दानी,अनेक सेवको ने सेवाओँ में हाजरी भरी, ये सेवा 19 साल से लगातार अमावस्या पर चल रही है, गुरुद्वारा साहिब कमेटी ने सबका आभार जताया।

Related posts

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने मनाई बाल्मिकी जयंती

mukesh awasthi

झाड़ू में होता है माता लक्ष्मी का वास , झाड़ू का अपमान कभी न करे।

mukesh awasthi

चर्चो में क्रिसमस की धूम , यीशु के जन्मदिन मनाया जाएगा

mukesh awasthi
G-VC9JMYMK9L