Navlok Samachar
राज्य

अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने युवा कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

 

नवलोक समाचार, सोहागपुर।
यहां बुधवार को युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर क्षेत्र में चल रही अवैध गतिविधियों जुआ , सट्टा , आईपीएल सट्टा , अवैध कच्ची शराब बिक्री सहित रेत उत्खनन पर कार्यवाई की मांग करते हुए कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपा है।
    नायब तहसीलदार आर के झरबड़े  के माध्यम से दिए गए ज्ञापन में युवा कांग्रेस सहित नगर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने कहा है की पिछले समय से लगातार क्षेत्र के शोभापुर , लांघा बम्होरी सहित आसपास के गांवों में जुआ खिलाया जा रहा है , साथ ही शहरी क्षेत्र सहित आसपास के गांवों की लगभग एक सैकड़ा ट्रेक्टर ट्रालियां रेत का अवैध उत्खनन कर खुलेआम दौड़ रही है,जिन पर कोई रोक नही है। वही आसपास कच्ची शराब भी खुलेआम बेची जा रही है, कार्यवाई नही होने से रेत चोरों और जुआ सट्टा खिलाने वालो के हौसले बुलंद है। जिला युवक कांग्रेस के उपाध्यक्ष ऋषभ दीक्षित ने बताया कि यदि 7 दिन के भीतर कोई कार्यवाई नही होती है तो एनएसयूआई और युवा कांग्रेस मिलकर आंदोलन करेगी। ज्ञापन देने वालो में नगर पालिका अध्यक्ष संतोष मालवीय, ब्लाक अध्यक्ष गजेंद्र चौधरी , संजय तिवारी एडवोकेट, मोहन काहार, संजू तिवारी पूर्व पार्षद,  नीरज चौधरी , लल्लू काका जायसवाल , कार्तिक शर्मा , शाहरुख खान, अर्पित तिवारी, गिरधारी रघुवंशी नवलगांव, ओपी पटेल आदि शामिल थे।

Related posts

29 व 30 नबंवर को भी खुले रहेंगे बिल भुगतान केंद्र

mukesh awasthi

मा श्री दिग्विजय सिंह जी की मौजूदगी में श्याम सिंह मीना ने 1000 समर्थको के साथ ग्रहण की कांग्रेस की सदस्यता

mukesh awasthi

भेल लेडिस क्‍लब की अध्‍यक्ष ने सुल्‍तानिया जनाना अस्‍पताल में मरीजो का जाना हाल

mukesh awasthi
G-VC9JMYMK9L