Navlok Samachar
शिक्षा

टेकापार मिडिल स्कूल मिला बंद

2 बजे ही शाला बन्द कर निकल जाते है शिक्षक और शिक्षिका

नवलोक समाचार, सोहागपुर।
यहां जनपद शिक्षा केन्द्र के अंतर्गत आने ग्राम टेकापार के मिडिल स्कूल में पदस्थ शिक्षक धनसिंह मेहर और शिक्षिका कंचन लुटारे जो कि इटारसी से अप डॉउन करती है, अपनी शाला को बन्द कर प्रतिदिन 2 बजे निकल जाते है। जबकि विभागीय आदेश अनुसार शिक्षकों को 4 बजे तक शाला में रहना अनिवार्य है।
बता दे कि विकास खण्ड अंतर्गत टेकापार का मिडिल स्कूल संवाददाता को दोपहर 2 बजे ही बंद मिला, वही शाला में पदस्थ शिक्षक धनसिंह मेहर और शिक्षका कंचन लुटारे ग्राम कामती के पास सोहागपुर लौटते हुए मिले। पूर्व में भी टेकापार में पदस्थ दोनों जिम्मेदार शिक्षक 2 बजे के लगभग शाला में ताला लगाकर सोहागपुर लौटते रास्ते मे मिले है। उधर ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक मोहल्ला क्लास भी कभी कभार ही लगाते है, जबकि शिक्षा विभाग के आदेशानुसार कक्षा 6 से आठवीं तक के छात्रों को ऑनलाइन व अपना घर अपना विद्यालय योजना के चलते घर जाकर मोहल्ला क्लास लगाकर बच्चों को पढ़ाना है। विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की अनदेखी के चलते शासकीय विद्यालयों में पदस्थ शिक्षक अपनी शालाओं में नही पहुच रहे है। बता दे कि क्षेत्र की रामनगर पामली, महुआखेड़ा , रेवाबनखेड़ी के आसपास सहित शोभापुर क्षेत्र की शालाओं में शिक्षक नही पहुच रहे है।

Related posts

संकुल प्रचार्य की करतूत बिना वेतन पत्रक बुलाये निकाला वेतन

mukesh awasthi

क्या सीएम राइज़ स्कूल ग्राउंड हो जाएगा खत्म ?

mukesh awasthi

शिक्षकों के स्थानांतरण के लिये नवीन नीति बनेगी – शिक्षा मंत्री

mukesh awasthi
G-VC9JMYMK9L