Navlok Samachar
राज्य

कांग्रेस पदाधिकारी के ढाबे पर चली जेसीबी


नवलोक समाचार,सीहोर।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भूमाफिया , रासुखदारो, सूदखोरों के खिलाफ अभियान की घोषणा के बाद से ही नगर में प्रसाशन की टीम ने आधा दर्जन से अधिकः भूमाफियाओं की अवैध कालोनी सहित सूदखोरों के अवैध अतिक्रमण पर जोरदार प्रहार करते हुवे अवैध अतिक्रमण को धाराशाही किया इस क्रम में आज कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष राहुल यादव के इंदौर भोपाल हाइवे पर अवेध रूप से अतिक्रमण कर ढाबे का निर्माण कर लिया था आज जिला प्रसाशन की टीम ने sdm आदित्य जैन के नेतृत्व में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में jcb की मदद से अतिक्रमण कर बनाये गए ढाबे की हिस्से को गिरा दिया
प्रसाशन की माने तो नगर में सूदखोरों ओर भूमाफियाओं सहित रासुखदारो के अवैध निर्माण पर अभी और कार्यवाही होगी

Related posts

उपभोक्ता दिवस – उपभोक्ताओं को अधिकारों के प्रति किया गया जागरूक

mukesh awasthi

अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस पर स्पेशल – ईश्वर की आराधना है कत्थक  नृत्य :  स्वाति

mukesh awasthi

प्रदेश का मतदाता इस बार ठगाने वाला नहीं, झूठ, छलावे में आने वाला नहीं: कमलनाथ

mukesh awasthi
G-VC9JMYMK9L