Navlok Samachar
शिक्षा

न्यायाधीश और तुलसी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने चलाया स्वच्छता अभिया

नवलोक समाचार, अनूपपुर। मध्य प्रदेश अनूपपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर और तुलसी महाविद्यालय के एनसीसी छात्र छात्राओं एवं प्रध्यापकगण ने मिलकर आलवेज फर्स्ट स्वच्छता अभियान ” हम सब ने यह ठाना है भारत को स्वच्छ बनाना है ” अभियान रैली निकाली। न्यायाधीश और तुलसी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने चलाया स्वच्छता अभियान्यायाधीश और तुलसी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने चलाया स्वच्छता अभियान
एनसीसी प्रभारी अजय राज सिंह राठौर, स्वच्छता अभियान प्रभारी डॉ तरनुम सर्वत एवं डॉक्टर आकांक्षा राठौर एवं अन्य प्राध्यापक गण के नेत्रित्व में महाविद्यालय से छात्र समूह में निकले। सड़क किनारे फैले हुए पाउच, पालिथिन की सफाई करते हुए छात्रों का दल जिला न्यायालय परिसर के पास पहुंचा। स्वच्छता बनाए रखने हेतु छात्रगण नारे लगा रहे थे। उनके हाथों में स्वच्छता के प्रति जागरूक करने वाले बैनर और पोस्टर थे।
जिला न्यायालय परिसर अनूपपुर में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश भू भास्कर यादव तथा महाविद्यालय के प्राचार्य परमानंद जी ने रैली को संबोधित किया। शिविर में स्वच्छता अभियान के प्रति लोगों को समर्पित और सजग रहने के लिए प्रेरित किया गया । गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कानून दांडिक प्रावधानों के बारे में भी बताया गया। छात्र छात्राओं को मार्क्स वितरण भी किया गया । न्यायाधीश और तुलसी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने चलाया स्वच्छता अभिया
न्यायालय परिसर के आसपास फैले हुए कचरे को स्वयं न्यायाधीश , प्राचार्य और छात्र छात्राओं ने मिलकर साफ किया और लोगों को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया l जिला न्यायाधीश श्री कृष्ण कांत शर्मा ने इस कार्य के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य और बच्चों को धन्यवाद ज्ञापित किया और उनके उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाए दी हैै।

Related posts

विधिक जागरूकता से महिला सशक्तिकरण ” साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन 

mukesh awasthi

नये शिक्षक से होगा राष्ट्र का नवनिर्माण  

mukesh awasthi

पिपरिया के सरकारी कालेज अब शहीद भगत सिंह महाविद्यालय कहा जायेगा

mukesh awasthi
G-VC9JMYMK9L