Navlok Samachar
आसपास

दो वाहनों की आमने सामने की टक्कर में 7 घायल

मैहर से सिवनी मालवा और जलगांव से रीवा जा रहे थे वाहन
नवलोक समाचार, सोहांगपुुर। यहां स्टेट हाईवे 22 पर ग्राम चीचली की पुलिया के पास कार और लोडिंग वाहन की आमने सामने की टक्कर में एक बच्ची सहित 7 लोग घायल हो गए, घायलों में 5 युवक सिवनी मालवा के है जो मैहर से सिवनी मालवा लौट रहे थे, वहीं लोडिंग ऑटो में सवार होकर जलगांव से रीवा जा रहे एक ही परिवार के लोग भी ड्राइवर सहित घायल हुए है। घटना सुबह 5:30 की बताई जा रही है ।
बता दे कि यहां होशंगाबाद की ओर चीचली पुलिया के पास लोडिंग ऑटो और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई, टक्कर इतनी तेज थी कि कार में सवार सिवनी मालवा के पांच युवक महेंद्र राजपूत, शैलेंद्र राजपूत, गब्बर राजपूत, आनंद, निर्मल राजपूत गम्भीर घायल हो गए उधर लोडिंग ऑटो के ड्राइवर राजेश चौहान उम्र 24 साल निवासी जलगांव और 10 साल की बच्ची आरती पटेल निवासी जलगांव गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें तुरंत 108 एंबुलेंस सोहागपुर के ईएमटी और पायलट अनिल अहिरवार की मदद से सोहागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल 108 एंबुलेंस की सहायता से रेफर कर दिया गया। घटना के बाद सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुच गई घटना की जांच कर सभी घायलों को उपचार हेतु होशंगाबाद भेज दिया गया।

Related posts

स्व-सहायता समूहों को ऋण वितरण कार्यक्रम आज  

mukesh awasthi

शिवराज सिंह ने किया ट्वीट, सरकार पर लगाए यू-टर्न के आरोप

mukesh awasthi

दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका ने विभाग संगठन मंत्री पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

mukesh awasthi
G-VC9JMYMK9L