Navlok Samachar
स्वास्थ

स्वास्थ्य पखवाड़ा : ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण दिवस पर आंगनबाड़ी केन्द्रो का किया गया निरीक्षण

15 दिवसीय विशेष अभियान में जनसामान्य तक पहुंचाई जाएगी  स्वास्थ्य सेवाएं

नवलोक समाचार, होशंगाबाद। स्वास्थ्य एवं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमो का लाभ आमजन तक पहुँचाने के लिए स्वास्थ्य पखवाड़ा अभियान की शुरूआत की गई है। कलेक्टर श्री धनंजय सिंह के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय, विकासखंड स्तरीय तथा सेक्टर स्तर के अधिकारियों द्वारा ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस पर 15 दिवसीय संचालित विशेष अभियान के दौरान राष्ट्रीय कार्यक्रमों/योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत हितग्राहियों को उपलब्ध कराने के लिए गाँव-गाँव का भ्रमण कर मॉनिटरिंग की जा रही है।

इसी क्रम में आज 23 अक्टूबर को जिला कार्यक्रम अधिकारी ललित कुमार डेहरिया ने परियोजना पिपरिया के ग्राम सिलारी तथा बनखेड़ी के ग्राम हनोतिया का भ्रमण कर आंगनबाड़ी केन्द्र में आयोजित ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण दिवस का अवलोकन किया। इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं का टीकाकरण किया गया । साथ ही हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाओ का वितरण किया गया तथा पोषण परामर्श दिया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री डेहरिया द्वारा एनएनएम, आशा कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को गर्भवती महिला के पंजीयन, शिशु टीकाकरण, हाईरिस्क गर्भवती माता का चिन्हांकन एवं प्रबंधन, लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मातृ एवं शिशु मृत्यु की समीक्षा, पोषण पुर्नवास केन्द्र में कुपोषित बच्चों का उपचार एवं भर्ती आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिये गये। इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दिनेश कौशल द्वारा विकासखंड बाबई के ग्राम उचाखेडा में आंगनबाड़ी केन्द्र में आयोजित ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण दिवस का अवलोकन किया। उन्होंने एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मेडिकल स्टाफ को स्वास्थ्य व पोषण के स्तर में सुधार करने हेतु, आवश्यक निर्देश दिए।  उन्होंने सभी गर्भवती महिलाओं को नियमित जाँच कराने एवं उन्हें आईएफएफ का नियमित रूप से सेवन करने की हिदायत दी।    —-        भ्रमण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र सिलारी में प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती चित्रलेखा श्रीवास्तव, सीएचओ श्रीमती सोनम नामदेव, पर्यवेक्षक श्रीमती चंद्रकला भोरसे, एएनएम श्रीमती सावित्री कहार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती दीक्षा वर्मा, आशा कार्यकर्ता श्रीमती हरिबाई सराठे आदि उपस्थित रहे। आंगनबाड़ी केन्द्र हनोतिया में परियोजना अधिकारी कमल कुमार, बीएम उमा कहार, एएनएम पूनम साहू, आशा कार्यकर्ता रितु नागवंशी तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता देवकी उइके उपस्थित रहे। महिला एवं बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के गांवो में स्थापित आंगनबाड़ी केन्द्रों का सतत भ्रमण किया जा रहा है।

Related posts

नरसिहपुर में लॉक डाउन 23 तक , राहत देने के लिये बैठक 5,6 व 7 मई को शर्तो पर छूट

mukesh awasthi

रायसेन के कांटेन्मेंट एरिया में बंटवाया गया आयुर्वेदिक काढ़ा

mukesh awasthi

आयुष चिकित्सको द्वारा निशुल्क औषधियों का किया गया वितरण।

mukesh awasthi
G-VC9JMYMK9L