Navlok Samachar
इंटरव्यूराज्य

भोपाल- वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र पैगवार छोला दशहरा उत्सव समिति के संयोजक बने

छोला पर जलेगा 35 फुट का रावण ,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होगा

भोपाल। राजधानी के मुख्य दशहरा उत्सव का संयोजक वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र पैगवार को बनाया गया है। हिंदू उत्सव समिति भोपाल के अध्यक्ष कैलाश बेगवानी ने शुक्रवार को यह घोषणा की। बता दे कि धर्मेंद्र पैगवार इन दिनों इंदौर से प्रकाशित समाचार पत्र प्रजातंत्र में स्थानीय संपादक के पद का काम कर रहे है।

छोला दशहरा मैदान पर भोपाल का मुख्य दशहरा और विजय उत्सव मनाया जाता है। इस कार्यक्रम का संयोजक श्री पैगवार होंगे। गुलशन गुप्ता और देवेंद्र जाटव प्रभारीी बनाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि छोला दशहरा मैदान पर सोमवार को दशहरा  शाम 7: 30 बजे मनाया जाएगा। यहां रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन किया जाएगा और शानदार आतिशबाजी भी की जाएगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान होंगे।

रावण का पुतला 35 फुट का होगा कुंभकर्ण का पुतला 30 और मेघनाद का पुतला 25 फीट का बनवाया गया है।

श्री पैगवार ने बताया कि छोला दशहरा मैदान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा बिना मास्क लगाए किसी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मैदान पर अधिकतम 5000 लोगों को ही प्रवेश देने की व्यवस्था की गई है।

Related posts

पलकमति नदी पर बनेगा स्टापडेम – शिवराज सिंह

mukesh awasthi

हेराफेरी कर संविलियन कराने वाले शिक्षक का विभाग ने किया तबादल, लेकिन जांच अभी पेंडिग –  चुपचाप रिलीव करने की तैयारी   

mukesh awasthi

जातिगत वोट बैंक वाले नही जीत सकने वाले नेताओ को दिया जायेगा टिकिट – कमलनाथ

mukesh awasthi
G-VC9JMYMK9L