होशंगाबाद/21,अक्टूबर,2020। पुलिस स्मृति दिवस 21 अक्टूबर के अवसर पर पुलिस परिवार होशंगाबाद द्वारा श्रृद्धांजलि समारोह कार्यक्रम पुलिस लाइन होशंगाबाद में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री धनंजय सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह गौर सहित पुलिस परिवार द्वारा कर्तव्य का निर्वहन करते हुए आम जनजीवन की खुशहाली एवं सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुती देने वाले पुलिस कर्मियो की शहादत को नमन करते हुए उन्हें श्रृद्धांजलि दी गई।