Navlok Samachar
खास खबरेदेशवायरल न्यूज़

रायसेन के वनग्राम में पदस्थ शिक्षक की स्टोरी को मिला बेस्ट न्यूज़ आवर्ड

नवलोक समाचार, रायसेन।  जिले के वन ग्राम सालेगढ़ के सरकारी स्कूल के शिक्षक नीरज सक्सेना द्वारा बच्चों को खेल खेल में दी जा रही नैतिक ज्ञान एवं स्कूल में पढ़ाई के कम संसाधनों के बीच अच्छा वातावरण तैयार किए जाने पर दूरदर्शन मध्यप्रदेश डीडी न्यूज एमपी द्वारा स्कूल के शिक्षके के मजबूत इरादों पर खबर  को प्रमुखता के साथ टेलीकास्ट किया गया था। इस खबर के टेलीकास्ट होने के बाद प्रसार भारती द्वारा न्यूज को बेस्ट न्यूज आवार्ड नेशनल लेवल के पुरूस्कार से नवाजा है। दूरदर्शन मध्यप्रदेश के जिला संवाददाता विनीत माहेश्वरी ने बताया कि भोपाल आकाशवाणी की संयुक्त निदेशक एवं डीडी न्यूज एमपी की प्रमुख श्रीमति पूजा वर्धन जी के नेतृत्व में साकारात्मक खबरों को प्रमुखता के साथ टेलीकास्ट किया जा रहा है ओर इसी कड़ी में रायसेन के वनग्राम सालेगढ़ के स्कूल की खबर को टेलीकास्ट किया गया,इस न्यूज को  केन्द्रीय मंत्रियों द्वारा भी सराहना करते हुए न्यूज को ट्वीट किया गया। इस खबर को प्रसार भारती द्वारा बेस्ट न्यूज स्टोरी अवार्ड से नवाजा गया। उल्लेखनीय है कि शिक्षक नीरज सक्सेना के मजबूत इरादों पर केन्द्रीय इस्पात मंत्रालय भारत सरकार ने भी एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाते हुए उन्हें इस्पात मंत्रालय का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है।

Related posts

स्कूल से घर लौट रही 14 वर्षीय 8वीं की छात्रा साकेत नगर से अगवा

mukesh awasthi

कुलभूषण जाधव केस में पाकिस्तान का दांव पड़ा उल्टा, भारत का पलड़ा हुआ भारी

mukesh awasthi

भाजपा और कांग्रेस के दो नेता टिकट न मिलने पर नाराजगी जताने घर बैठे

mukesh awasthi
G-VC9JMYMK9L