Navlok Samachar
राज्य

होशंगाबाद जिले में झारखंड के फसे 23 प्रवासी श्रमिको को हबीबगंज भोपाल भेजा गया

हबीबगंज से श्रमिक स्पेशल टेन से प्रवासी श्रमिक पहुँचेगे अपने घर
होशंगाबाद।  जिले में फसे झारखंड राज्य के 23 प्रवासी श्रमिको को उनके गृह जिले पहुँचाने हेतु जिला प्रशासन ने गतदिन शनिवार को उन्हें भोपाल भेजा है। यह श्रमिक हबीबगंज स्टेशन भोपाल से (हबीबगंज टू झारखंड ) जायेंगे । तहसीलदार शहरी आलोक पारे ने जानकारी देते हुए बताया कि होशंगाबाद, इटारसी, सोहागपुर तहसील के कुल 23 प्रवासी श्रमिको को वरदान गार्डन स्थित राहत शिविर से भोजन, नाश्ता एवं अन्य सभी सुविधाओ के साथ विशेष बस से हबीबगंज भोपाल के लिए रवाना किया गया। सभी श्रमिको ने अपने घर जाने की खुशी जाहिर की एवं जिला प्रशासन होशंगाबाद द्वारा उनके हेतु की गई सुविधाओं के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related posts

होशंगाबाद के 131 कृषकों को 40.7 लाख रूपए राशि के किसान क्रेडिट कार्ड का किया गया वितरण

mukesh awasthi

नगरीय निकायों में प्रशसकों की नियुक्तियां

mukesh awasthi

नए बस स्टैंड पर अंबेडकर विचार व्याख्यान माला

mukesh awasthi
G-VC9JMYMK9L