Navlok Samachar
क्राइम अलर्ट

1520 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 65 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त

अवैध मदिरा के विरूद्ध की गई कार्यवाही
नवलोक समाचार होशंगाबाद। जिला आबकारी अधिकारी श्री अभिषेख तिवारी के निर्देशानुसार आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा विकासखंड बाबई के कुचबंदिया मोहल्ला, आवास कालोनी एवं बागरारोड पर स्थित शराब बनाने के ठिकानो पर कार्यवाही की गई। कार्यवाही में 1520 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 65 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। कार्यवाही में कुल 7 प्रकरण आबकारी अधिनियम की धारा 34-1 क के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। जप्त सामग्री का अनुमानित मूल्य 1 लाख 25 हजार रूपए आंकलित की गई है। कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री पीआर पोर्टफोड़े एवं श्री अजीत एक्का, प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक सुयश फोजदार, आबकारी उप निरीक्षक श्री वासुदेव आचार्य त्रिपाठी, आबकारी मुख्य आरक्षक श्री रामदत्त शर्मा, श्री रघुवीर प्रसार निवोदा, श्री विजय सिंह राजपूत एवं आबकारी आरक्षक श्री नर्मदा प्रसाद मेहरा, श्री धर्मेन्द बारंगे शामिल रहे। अवैध मदिरा निर्माण एवं विक्रय के विरूद्ध आबकारी विभाग द्वारा जिले में निरन्तर कार्यवाही की जा रही है।

Related posts

बोरी में निर्वस्त्र मिला युवती का धड़, सिर, एक हाथ और दोनों पैर गायब

mukesh awasthi

नाबालिक से दुराचार के मामले में आशाराम को आजीवन कारावास, दो अन्‍य को 20-20 साल की सजा का ऐलान

mukesh awasthi

1 करोड़ में मराठा ने ली थी हत्या की सुपारी, मराठा को प्रोडक्शन वारंट पर इंदौर लाएगी पुलिस

mukesh awasthi
G-VC9JMYMK9L