Navlok Samachar
राज्यस्वास्थ

रायसेन जिले के पहले पॉजीटिव मरीज ने कोरोना से जंग जीती , घर लौटा रिजवान

कोरोना से डरने की नहीं, सावधानी बरतने की जरूरत है
नवलोक समाचार रायसेन।
रायसेन के पहले नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 पॉजीटिव मरीज रिजवान खॉन कोरोना वायरस से अपनी जंग जीतकर 20 अप्रैल को एम्स अस्पताल से वापस अपने घर लौट आए। कोरोना की जंग जीतकर लौटे रिजवान का लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। रायसेन के वार्ड नम्बर-06 निवासी रिजवान की 09 अप्रैल को कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद उनका उपचार एम्स अस्पताल भोपाल में चल रहा था। उन्होंने चिकित्सकों तथा स्टॉफ को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह उनकी देखभाल और मेहनत का परिणाम हैं कि वह पूरी तरह स्वस्थ्य होकर वापस घर लौट आए हैं।
रिजवान ने बताया कि उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आने पर परिजन बहुत चिंतित हो गए थे। कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आते ही एम्स भोपाल में भर्ती होने के बाद वहां मिल रहे ईलाज से लगातार उनके स्वास्थ्य में सुधार आने लगा जिससे परिजनों की चिंताएं दूर हुईं।  उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से डरने की नहीं बल्कि सावधानी बरतने की जरूरत है। यदि किसी व्यक्ति को कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण दिखते हैं या कोई समस्या है तो वह तुरंत चिकित्सक से परामर्श ले। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि जिले को कोरोना बीमारी से मुक्त करने के लिए सभी प्रशासन का सहयोग करें। प्रशासन द्वारा लगाया गया लॉकडाउन नागरिकों की भलाई के लिए ही है। प्रशासन के निर्देशों का पालन करें, सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें तथा मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करें। कोरोना से जंग जीतकर घर लौटने पर रिजवान ने जिला प्रशासन सहित सभी को धन्यवाद दिया है।

Related posts

कमलनाथ को बधाई

mukesh awasthi

बिहार – गुजरात के बीच चलेगी शपेशल ट्रेन , छठ , दीपावली पर घर पहुच सकेंगे बिहारी

mukesh awasthi

भोपाल- वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र पैगवार छोला दशहरा उत्सव समिति के संयोजक बने

mukesh awasthi
G-VC9JMYMK9L