राजस्थान के पाली से लौटे 25 लोगो को घर भिजवाया गया

नवलक समाचार होशंगाबाद। लॉक डाउन के बाद    होशंगाबाद जिले में 31 मार्च को राजस्थान के पाली जिले से आए 25 व्यक्तियो को कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु इन नागरिको को शासकीय बालक आदिवासी छात्रावास सरस्वती नगर रसूलिया होशंगाबाद में क्वारेनटाईन किया गया था।
क्वारेनटाईन के दौरान जिला प्रशासन द्वारा बाहर से व्यक्तियों के लिए भोजन, दवाईयाँ एवं अन्य आवश्यक वस्तुओ की उपलब्धता निरन्तर सुनिश्चित की गई। सभी 25 लोगो ने जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओ के लिए आभार व्यक्त किया। उक्त लोगो का 14 अप्रेल को जिला चिकित्सालय होशंगाबाद के रैपिड रिस्पॉन्स टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत मेडिकल टीम द्वारा क्वारेनटाईन किये गये लोगो को स्वस्थ्य बताया गया।  तहसीलदार होशंगाबाद श्री आलोक पारे ने बताया कि क्वारेटाईन के 14 दिवस पूर्ण होने पर सभी व्यक्तियों को उनके निवास स्थान ग्राम भीलटदेव तहसील सिवनीमालवा के लिए आज प्रात: बस द्वारा रवाना किया गया।

Comments are closed.