11 अप्रैल 2020, आज का सटीक राशिफलः

एक दम सटीक एवं अचूक फलादेश
11 अप्रैल 2020 शनिवार
वैशाख कृष्ण सूर्योदय गणेश चतुर्थी तिथि*
शाम 07:01 बजे तक उसके उपरांत पंचमी तिथि।

गणेश चतुर्थी आज 

मूल प्रारंभ – आज रात 08:12 से ज्येष्ठा नक्षत्र के 27 दिन के बड़े मूल प्रारंभ हो रहे हैं।
मूल समाप्ति 13 अप्रैल शाम 07:03 तक मूल रहेंगे उसके उपरांत मूल समाप्ति।

*सूर्योदय चंद्र नक्षत्र* – अनुराधा नक्षत्र रात 08:12 तक उसके उपरांत ज्येष्ठा नक्षत्र ।

*सूर्योदय चंद्र राशि*- वृश्चिक राशि।

*शुभ मुहूर्त* – आज का शुभ मुहूर्त रहेगा दोपहर 01:54 से 05:01 शाम तक *इसमें शुभ कार्य कर सकते हैं।*
*अभिजीत मुहूर्त* दिन के 11:55 से 12:45 दोपहर तक।

राहुकाल – प्रातः 09:13 से प्रातः 10:46 तक *इसमें शुभ कार्य करना निषेध है।

आज का शुभ अंक – 58491

अगर आप घर से कोई विशेष कार्य हेतु निकल रहे हैं तो लौग खाकर निकले कार्य में सफलत मिलेग।

आचार्य शिव मल्होत्रा,  इटारसी।

Comments are closed.