बीच मझधार में मोटर वोट हुई बंद , पर्यटकों की जान आफत में

नवलोक समाचार, होशंगाबाद।  सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मड़ई वाइल्ड लाइफ पार्क में नए साल पर आए लोगो को नदी पार कराते समय गहरे पानी मे मोटर वोट बन्द हो गई, जिससे लोगो की जान आफत में आ गई। बीच नदी में मोटर वोट बन्द होने से वोट में बैठे लोग घबरा गए , जिन्हें दुसरी मोटर वोट की मदद से पानी मे ही शिफ्ट किया गया। बता दे कि वन विभाग के अफसरों की लापरवाही के चलते ऐसी घटना देखने को मिली है।

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र के मड़ई वाइल्ड लाइफ पार्क में नए साल पर घूमने आए पर्यटकों की जान पर जब बन आई तब देनवा नदी को पार करते समय पर्यटकों से भरी मोटर वोट नदी की मझधार में बन्द हो गई, वोट में बैठे सभी लोग घबरा गए , जिसके बाद आनन फानन में दूसरी वोट से बीच नदी में लोगो को बैठा कर नदी पार करवाई गई। उधर वन विभाग के अफसरों की लापरवाही भी देखने को मिली, नए साल पर बाहर से आये हूये लोगो की भीड़ के साथ स्थानीय लोग भी नदी किनारे पहुचे थे , जिन्हें रोकने कोई इंतजाम भी नही थे । न ही मोटर वोट में बैठने वालों को लाइफ जैकेट दिए गए , विभाग की लापरवाही से पूर्व में भी नदी में डूबने से मौत हो चुकी है । बता दे कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मड़ई वाइल्ड लाइफ पार्क में वीआईपी मूवमेंट भी आये दिन होता रहता है ऐसे में वन विभाग के अफसरों की लापरवाही से बड़ी चूक होना बड़ी बात मानी जा रही है, फिलहाल अभी तक इस लापरवाही पर कोई कार्यवाही भी नही की गई है।

by – मुकेश अवस्थी

Comments are closed.