अवैध भंडारण, परिवहन के खिलाफ जिला प्रशासन ने की प्रभावी  कार्यवाही

होशंगाबाद/15,अक्‍टूबर,2020/ जिला प्रशासन द्वारा गुरवार 15 अक्टूबर को अवैध उत्खनन परिवहन के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की गई।   राजस्व एवं  खनिज  की टीम द्वारा से कार्यवाही  करते हुए  अवैध उत्खनन करते 4 डंपर,1 ट्राला एवं 1 ट्रैक्टर ट्रॉली  जप्त की गई । एसडीएम श्री आदित्य रिछारिया के मार्गदर्शन  2 डंपर एवं 1 ट्राला भोपाल तिराहे तथा बाबई इटारसी बाईपास से , एसडीएम सिवनी मालवा के मार्गदर्शन में एक ट्रैक्टर ट्राली बिना रॉयल्टी के एवं खनिज विभाग की टीम द्वारा बिना रॉयल्टी के दो डंपर मीनाक्षी चौक के सामने  से जप्त किए ग । जप्त वाहनों  को मंडी परिसर  में अभिरक्षा में खड़ा किया गया। जप्त   वाहनो पर रेत नियम 2019 नियमों के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किये जाकर सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किये जायेंगे। उक्त  कार्यवाही में एसडीएम श्री आदित्य रिछारिया , नायब तहसीलदार ललित सोनी, , खनिज निरीक्षक  अर्चना  ताम्रकार   सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comments are closed.

Translate »