श्रीधाम, ओव्हर नाईट, और इंटरसिटी ट्रेन के स्टापेज की की जा रही है मांग, नगर संघर्ष समिति के आव्हान पर किया नगर बंद
नवलोक समाचार जबलपुर/सोहागपुर।
पिछले चार सालों से लगातार स्थानीय लोगों द्वारा ट्रेनो के स्टापेज की मांग रेल्वे सहित क्षेञीय सांसद से की रही है,लेकिन किसी प्रकार का कोई सकारात्मक जबाव नही मिल पा रहा है। अब नगर के सभी आमजनो द्वारा दलगत राजनीति से उठकर ट्रेनो के स्टापेज को लेकर रण्ानीति बनाई जा रही, जिसके चलते शु्क्रवार को दिन भर नगर बंद और धरना देकर विरोध जताया गया। साथ ही संघर्ष समिति ने रेलवे सहित जिम्मेदारो से कहा है कि यदि मांगे नही मानी गई तो पहले क्रमिक भूख हड़ताल और उसके बाद रेल रोको आंदोलन किया जायेगा।
हम बता दें कि होशंगाबाद जिले की सोहागपुर विधानसभा मुख्यालय के रहवासी और व्यापारियों सहित व्यापार के काम से आने जाने वाले लोग जबलपुर नई दिल्ली श्रीधाम एक्स्प्रेस सहित जबलपुर इंदौर ओव्हर नाईट एक्सप्रेस के अलावा अप डाउन कर नौकरी करने वालो की सहूलियत को देखते हुये हबीवगंज जबलपुर इंटरसिटी के ठहराव की मांग करते आ रहे है, इस संबध में कई बार स्थानीय लोगो का प्रतिनिध मंडल रेलवे के आला अधिकारियो सहित क्षेञीय सांसद राव उदय प्रताप सिंह के सामने अपनी बात रख चुके है लेकिन बात पर किसी ने भी ध्यान नही दिया गया है।
अब स्थानीय लोग दलगत राजनीति से उठकर एकजुटता दिखाते हुये ट्रेन स्टापेज के लिये लामबंद हो गये है, जिसके चलते शुक्रवार को स्थानीय लोगो ने अपनी दुकाने बंद रखकर संकेतिक धरना दिया है। नगर संघर्ष समिति के बैनर तले आम लोग सोहागपुर के एसडीएम कार्यालय के सामने धरने पर बैठे, सुबह से ही सभी दुकाने बंद रखी गई। बता दें कि स्थानीय लोगो की मांग के चलते सांसद उदय प्रताप सिंह द्वारा लोक सभा के शून्य काल में ध्यान आर्कषण ला चुके है, साथ ही रेल मंञी पीयूष गोयल से मिल कर क्षेञ में ट्रेनो के स्टापेज की बात रख चुके है लेकिन जबाव सिफर ही निकला।
अब सोहागपुर के आम जनो का कहना है कि आज नगर बंद किया गया है, शनिवार से क्रमिक भूख हड़ताल की जायेगी उसके बाद भी यदि ट्रेनो के स्टापेज नही किये गये तो रेल रोको आंदोलन सभी नगरवासी मिलकर करेगे, जिसकी जिम्मेदारी रेलवे प्रशासन की होगी। नगर बंद कर ट्रेनो के स्टापेज के लिये व्यापारी संघ, ब्राहम्ण समाज, सिंधी समाज सहित भाजपा और कांग्रेस दोनो ने मिलकर धरना दिया है।
डीआरएम से मिला प्रतिनिधि मंडल
यहां नगर बंद कर धरना किया जा रहा था तो वहां जबलपुर रेल्वे डीआरएम से स्थानीय लोगो के प्रतिनिधि मंडल ने मिलकर अपनी बात रखी है। डेलीगेशन में नगर पालिका अध्यक्ष संतोष मालवीय, व्यापरी संघ अध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल, अभिषेक जैन, पञकार हीरा गोलानी, अनिल चौरसिया, और नरेश पवार शामिल हुए, जिनसे प्राप्त जानकारी के अनुसार डीआरएम द्वारा ट्रेनो के स्टापेज के मामले में दिल्ली रेल भवन को प्रस्ताव भेज कर जबाव मांगा है।