नवलोक समाचार, बैतूल/शाहपुर.
बैतूल जिले की शाहपुर की उप मंडी में विधायक मंगल सिंग किसानों की गेहूं खरीदी संबंधी शिकायत का निराकरण करने गुरुवार को एसड़ीएम सिदार्थ जैन एवं जनप्रतिनिधियों से साथ मंडी पहुँचे. विधायक मंगल सिंग को प्राप्त किसानों की शिकायत में मंडी में चने की फसल का सेम्पल टेस्ट करने वाला हरप्रसाद कुशवाह किसानों से अवैध वसूली कर रहा था, एवं किसानों की फसल का तोल काँटा नही कर रहा था.
किसानों का कहना है कि मंडी कर्मचारी अपने निर्धारित समय पर नही आ रहा सुबह 11 बजे आता है, शाम 5 बजे काम बंद कर देता है ।मंडी कर्मचारी द्वारा किसानों से पैसे लेकर फसल का सेम्पल पास करने की बात कही जाती है जिस किसान द्वारा उक्त कर्मचारि को पैसे दे दिये जाते है उनका सेंपल पास कर फसल तोल ली जाती है जिस किसान द्वारा अगर पैसे नही दीये गए उक्त कर्मचारी द्वारा किसान की फसल रिजेक्ट कर दी जाती। ग्राम परसदा खपरिया के कृषक राम सिंग उइके ने बताया कि विगत 4 दिनों से मेरे द्वारा चने की फसल बेचने मंडी में लाई गई है मेरा घर लगभग 50 किलोमीटर दूर है मंडी कर्मचारी द्वारा मेरी फसल नही लेते हुये रिजेक्ट कर दी चार दिन से मंडी में रहने के कारण मेरे पास पैसे खत्म हो गये मंडी कर्मचारी का व्यवहार किसानों के प्रति अच्छा नही है.
हम बता दें कि मौके पर पहुंचे विधायक मंगल सिंग ने मंडी के सर्वेयर हरप्रसाद कुशवाह को फटकार लगाते हुये कहा कि जिन भी किसानों से अवैध वसूली की गई है वह राशि किसानों को वापस करें मंडी में किसान से आइंदा पैसे की मांग की गई और किसान द्वारा शिकायत मिली तो मैं कार्यवाही करवाऊँगा एसडीएम सिदार्थ जैन ने उपस्थित किसानों को कहा कि अगर मंडी का कोई भी कर्मचारी किसान से पैसे की मांग करता है या फसल का तोल नही करता है वह किसान मुझे सूचित करें। विदित हो कि शाहपुर की उप मंडी विधायक मंगल सिंग के अथक प्रयासों से किसानों की सुविधा के लिए शुरू की गई है विधायक द्वारा समय समय पर मंडी का निरीक्षण किया जाता है ।